अष्टलक्ष्मी महायज्ञ व श्री राम कथा का अयोजन
बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
डेहरी (रोहतास) ----अष्टलक्ष्मी महायज्ञ व श्री राम कथा का आयोजन 18 नवंबर 2022 को कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह नेता लोजपा (रामविलास) सह समाजसेवी अष्टलक्ष्मी महायज्ञ व श्री राम कथा अनुष्ठानों को सकारात्मक बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से धर्म को बल मिलता है और हमारा देश सदियों से ही धार्मिक ग्रंथों का देश है। प्रवचनकर्ता श्री शंकर्षण जी महाराज प्रयागराज उत्तर प्रदेश मैं अपने भक्तों को श्री राम कथा सुनाई और कहा कि हम सभी को श्री हरि विष्णु के द्वारा दिखाए गए मार्गों पर ही चलना चाहिए। उक्त अवसर पर अमित पासवान लोजपा जिला उपाध्यक्ष, सुनील सिंह, रमेश सिंह, अरविंद सिंह अमित कुमार गोविंद कुमार,भोला सोनी, लोजपा नगर अध्यक्ष डेहरी सभी ने प्रवचन सुन भक्ति से विभोर हो रूठे।
