पुलिस ने शराब सेवन करने के आरोप में चार शराबियों को किया गिरफ्तार
बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास):- थानान्तर्गत शराब सेवन करने के आरोप में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर चार शराबियों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार, पिता जोखू राम ग्राम मल्हीपुर, पिंकू कुमार, पिता विनोद पासवान, ग्राम केनार खुर्द , बाबूलाल बिंद, पिता स्वर्गीय सोना बिंद, ग्राम देव डिही, तीनों थाना चेनारी, अमन कुमार, पिता राजगृही प्रसाद, ग्राम कुशहर थाना शिवसागर सभी जिला रोहतास को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी गिरफ्तार शराबी का सीएचसी चेनारी में मेडिकल जांच कराये जाने के उपरांत यहां के चिकित्सकों द्वारा अल्कोहल की पुष्टि किये जाने पर उक्त सभी को अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा माननीय व्यवहार न्यायालय सासाराम पेशी के लिए भेज दिया गया है।
