पुलिस ने 45 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार। भेजा जेल
बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास):- पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशानुसार चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार के नेतृत्व में इन दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 45 लीटर चुलाई शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है इस संदर्भ में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि थानान्तर्गत शराब सेवन, बिक्री, परिवहन, तस्करी, भंडारण एवं शराब माफियाओं, व्यवसायीओं, धंधेबाजो , तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चेनारी थाना अंतर्गत ग्राम भोला के टोला से अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में मनोज बिंद, पिता सीता राम बिंद, ग्राम भोला के टोला , थाना चेनारी, जिला रोहतास को कुल 45 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है मेडिकल जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार उक्त शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया।
