Friday, December 2, 2022

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के अनूठे पहल पर career guidance कार्यक्रम Dreamers and Motivators Meet के नौवें सत्र आयोजित

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के अनूठे पहल पर career guidance कार्यक्रम Dreamers and Motivators Meet के नौवें सत्र आयोजित


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास)  जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के अनुठे पहल पर आयोजित career guidance कार्यक्रम *Dreamers and Motivators Meet* के नौवें सत्र में प्रवीण चंदन, वरीय उप समाहर्ता के द्वारा 'सामान्य कैरियर मार्गदर्शन' टॉपिक पर बीपीएससी समेत विभिन्न परीक्षा की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 


इस सत्र में संवाद के दौरान वरीय उप समाहर्ता महोदय द्वारा विभिन्न प्रतियोगी तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किया गया तथा तैयारी से संबंधित विभिन्न किताबों व ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब दिए गए। 


इंटर और ग्रेजुएशन पास छात्र-छात्राओं को बीपीएससी समेत के अलावे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी रणनीति, भाषा का चयन, प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा हेतु बुकलिस्ट के साथ टाइम टेबल, ऑनलाइन तैयारी आदि शेयर किया गया। जिससे छात्रों को तैयारी में सहयोग प्राप्त हो सके। 

आज के सेशन का विस्तृत रूप से मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु उपलब्ध कराए गए लिंक का उपयोग किया जा सकता है
जिला पदाधिकारी महोदय के इस पहल के द्वारा मैट्रिक एवं उच्चतर परीक्षा उर्तीण छात्र जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में तत्पर है, उन्हें जिला स्तर के पदाधिकारीगण के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी whatsapp no. 8409840461 पर ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक आयोजित सत्रों में भाग ले सकेंगे। 

दसवां सेशन 9 दिसंबर 2022 को आयोजित है।

नीतीश कुमार का भगत सिंह चौक पर पुतला दहन किया गया

नीतीश कुमार का भगत सिंह चौक पर पुतला दहन किया गया


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

 अरवल बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव के अध्यक्षता में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने आक्रोश मार्च निकाला आक्रोश मार्च कलेक्ट्रेट से गांधी मैदान तक ले जाया गया आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए बसपा नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार दलित विरोधी गरीब विरोधी हैं
आक्रोशित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भगत सिंह चौक पर पुतला दहन किया एवं मुर्दाबाद का नारा लगाया बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अरवल जिला में दो दो दलितों की हत्या परासी एव गद्दोपुर के दलित रंजीत दास एवं परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में सुमन देवी का मृत्यु के बाद स्पष्ट हो गया है कि इनका प्रशासन किसी प्रकार का है गरीबों को सहायता नहीं करता है मृतक सुमन देवी के गोत्र आरती देवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि थानाध्यक्ष के पास जाने के बाद भी थाना से किसी प्रकार का सहायता नहीं मिला एवं दबंग नंद महत्व का मन बढ़ गया और पेट्रोल सेट करके मेरे को तरीका एवं मेरे बच्चा को आग से जला दिया आज बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव प्रदेश महासचिव अशोक कुमार शर्मा जिला महासचिव अखिलेश कुमार को चाहता पंचायत के मुखिया एवं कुर्था विधानसभा के अध्यक्ष संजय रविदास अरवल के प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव रंग लाल बिंद अमरनाथ शर्मा जिला प्रभारी अशोक कुमार बसपा नेता पिंटू कुमार बसपा नेता मिथिलेश यादव बसपा नेता संजय जाधव ओम प्रकाश ठाकुर लक्ष्मण ठाकुर एवं सैकड़ों लोगों ने शहर में आक्रोश पूर्ण मार्च निकालते हुए विकास विरोधी दलित विरोधी गरीब विरोधी नीतीश कुमार का पुतला फूंका प्रदेश महासचिव अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि अरवल जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का ठोस कदम अभी तक नहीं उठाई गई जिससे पता चलता है कि परासी के थाना का मिलीभगत से इस प्रकार का कांड का अंजाम दिया गया है बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का मांग है कि मृतक दलित परिवार के आदमी को नौकरी एवं 5000000 राशि की मुआवजा दिया जाए विधानसभा अध्यक्ष संजय रविदास ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी यह दोनों मृतकों के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन से आग्रह किया है और जिला प्रशासन के द्वारा दलितों के खासकर जब आवेदन आवे तो उस पर ध्यान देकर कार्रवाई सुनिश्चित करने का करें अखिलेश कुमार कहा कि बहुजन समाज पार्टी संघर्ष करेगी और दलितों को न्याय दिलाएगी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता नीतीश कुमार मुर्दाबाद बिहार सरकार मुर्दाबाद दलितों का हत्यारा को फांसी दो दलितों को न्याय दो ऐसा नारा लगाते हुए पूरे शहर में आक्रोश के साथ देखे गए

घटनाओं में पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दे सरकार:सत्येंद्र कुमार राय

घटनाओं में पीड़ित परिवार को  सरकारी नौकरी दे सरकार:सत्येंद्र कुमार राय


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल जिले में घटित विगत दिनों घटनाओं में भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार राय ने अरवल के  गदोपुर गांव पहुंचे जहां पर कुछ दिन पहले एक महादलित दलित को हत्या कर दिया गया था उस परिवार से मिलकर के सत्येंद्र कुमार राय ने अपने शोक संवेदना व्यक्त किए साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान जिला प्रवक्ता टोनू कुमार मिश्रा रामकुमार तिवारी ओबीसी मोर्चा प्रदेश संयोजक परशुराम वर्मा उसके बाद परासी थाना क्षेत्र के  चकिया गांव के एक दलित के घर रात के करीब 12:00 बजे सो रहे मां बेटी को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया था उसमें महिला मां को मृत्यु हो गई जबकि 5 वर्षीय बेटी की इलाज चल रही है दोनों गदोपुर एवं चकिया गांव के पीड़ित परिवार  से मिलकर सत्येंद्र कुमार राय ने  अपना शोक संवेदना व्यक्त किए मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और सत्येंद्र कुमार राय ने आर्थिक सहयोग दोनों पीड़ित परिवारों को किया और सरकार  से मांग किए की इन दोनों घटनाओं में पीड़ित परिवार को  सरकारी नौकरी दे सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि इस तरह का घटना जिले के लिए बहुत ही दुखद एवं निंदनीय है अपराधियों के द्वारा शांति माहौल को खराब करने का काम किया जा रहा है और मैं अरवल प्रशासन से मांग करता हूं कि ऐसे अपराधियों को उन्हें सख्त से सख्त कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिला अध्यक्ष अजय पासवान ने कहा कि हमें लगने लगा है कि जंगलराज आ गया है नीतीश कुमार कहते हैं कि सुशासन की सरकार है इससे साफ पता चलता है की जंगलराज का सरकार है बिहार में ऐसे अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा हर दिन बढ़ते जा रहा है इस पर नीतीश कुमार बिल्कुल पूरी तरह फेल दिख रहे हैं सिर्फ मीडिया में बोलते हैं कि  सुशासन का सरकार है ऐसे सुशासन का सरकार नहीं चलता है जंगलराज का सरकार चल रहा है ऐसे अपराधियों को बढ़ावा दे रही है बिहार सरकार अपराधियों को पकड़ कर जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने का काम करें अन्यथा दलित परिवार पर इस तरह का अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

टेम्पों और ट्रैक्टर की भिड़ंत में पुत्र की मौत पिता सहीत दो अन्य घायल

टेम्पों और ट्रैक्टर की भिड़ंत में पुत्र की मौत पिता सहीत दो अन्य घायल


घटना कुदरा मल्हीपुर स्टेट हाइवे की चनवख गांव के पास की है


कुदरा (कैमूर):- थाना क्षेत्र के चनवख गांव के पास  कुदरा चेनारी स्टेट हाइवे पर ट्रैक्टर और टेंपो
की हुई भिड़ंत में टेम्पो सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि टेम्पो में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची कुदरा कैमूर पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा इलाज हेतु भर्ती कराया गया।
मृतक चेनारी डीह निवासी रविन्द्र मिश्रा उर्फ डबल मिश्रा  के 22 वर्षीय पुत्र रतन मिश्रा बताया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के कागजी
कार्रवाई को पुरा कर अग्रीम कार्रवाई जारी कर दी है। रविन्द्र मिश्रा के दो पुत्र में सबसे बड़े संतान थे तथा वर्तमान समय में स्नातक के छात्र है।रबींद्रनाथ भ्रमण है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...