Friday, December 2, 2022

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के अनूठे पहल पर career guidance कार्यक्रम Dreamers and Motivators Meet के नौवें सत्र आयोजित

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के अनूठे पहल पर career guidance कार्यक्रम Dreamers and Motivators Meet के नौवें सत्र आयोजित


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास)  जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के अनुठे पहल पर आयोजित career guidance कार्यक्रम *Dreamers and Motivators Meet* के नौवें सत्र में प्रवीण चंदन, वरीय उप समाहर्ता के द्वारा 'सामान्य कैरियर मार्गदर्शन' टॉपिक पर बीपीएससी समेत विभिन्न परीक्षा की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 


इस सत्र में संवाद के दौरान वरीय उप समाहर्ता महोदय द्वारा विभिन्न प्रतियोगी तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किया गया तथा तैयारी से संबंधित विभिन्न किताबों व ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब दिए गए। 


इंटर और ग्रेजुएशन पास छात्र-छात्राओं को बीपीएससी समेत के अलावे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी रणनीति, भाषा का चयन, प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा हेतु बुकलिस्ट के साथ टाइम टेबल, ऑनलाइन तैयारी आदि शेयर किया गया। जिससे छात्रों को तैयारी में सहयोग प्राप्त हो सके। 

आज के सेशन का विस्तृत रूप से मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु उपलब्ध कराए गए लिंक का उपयोग किया जा सकता है
जिला पदाधिकारी महोदय के इस पहल के द्वारा मैट्रिक एवं उच्चतर परीक्षा उर्तीण छात्र जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में तत्पर है, उन्हें जिला स्तर के पदाधिकारीगण के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी whatsapp no. 8409840461 पर ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक आयोजित सत्रों में भाग ले सकेंगे। 

दसवां सेशन 9 दिसंबर 2022 को आयोजित है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...