सासाराम में रासायनिक आपदा के संबंध में एनडीआरएफ गृह मंत्रालय भारत सरकार के 20 सदस्य टीम द्वारा MOCK DRILL प्रशिक्षण कराया गया
रोहतास:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।
सासाराम (रोहतास) MOCK DRILL प्रशिक्षण में बताया गया कि रासायनिक आपदा की स्थिति में हमें क्या करना चाहिए:-
1. पवन की दिशा को समझे तथा आमजन को पवन के दिशा के विपरीत जाना सुनिश्चित करें।
2.दूसरा भिंगा रुमाल या कपड़ा से ढक कर सांस ले।
3.अगर कोई व्यक्ति रासायनिक रिसाव के जद में आता है तो उसे 20 से 25 मिनट तक नहलाना चाहिए।
●रासायनिक रिसाव होने पर इसके लक्षण इस प्रकार है, आंख में पानी आना, नाक में फोड़ा फुंसी होना, उल्टी जैसा महसूस होना शिरदर्द आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं।
●उक्त MOCK DRILL हेतु रोहतास जिला का चयन इसलिए किया गया है कि ये NH-2 के नजदीक होने के कारण यहां Chemical Container गुजरते रहते हैं।
●रिसाव होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर या अन्य आवश्यक उपकरण लगाकर इस क्षेत्र में जाएं तथा इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को दें।
● जांच दल द्वारा PPM के निर्धारण के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
● उक्त (MOCK DRILL) प्रशिक्षण में प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, रोहतास, सदर अस्पताल सासाराम को उपाधीक्षक एवं डॉ एनसीसी के पदाधिकारी एवं कर्मी, अग्निशमन के पदाधिकारी एवं कर्मी होमगार्ड के जवान, सभी प्रोग्रामर तथा आपदा कर्मी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एएनएम एस एन एम प्रशिक्षु तथा अस्पताल के कर्मी भी भाग लिये।


