अरवल एसपी के द्वारा किया गया थाना के जांच
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी (अरवल) शहर तेलपा ओपी मे अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने शहर तेलपा ओपी में पहुंचते ही शहर तेलपा की पुलिस ने उसे सलामी दिया तब एसपी मोहम्मद कासिम ने सभी दस्तावेज का निरीक्षण किया इस निरीक्षण में थाने के सभी गिरफ्तारी पंजी,
फरार पंजी के साथ-साथ थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव को निर्देश दिया कि थाने में रात्रि गश्ती को तेज करें कहीं से किसी भी प्रकार का उग्रवाद एवं शराबियों को देखते ही गिरफ्तार कर उसे कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ-साथ यह भी कहा कि जो फरार व्यक्ति है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा करें थाना के सभी पुलिसकर्मियों को हाजिरी वही का भी निरीक्षण किया बारी बारी से बुलाकर सभी चौकीदार के क्षेत्र में जानकारी लेते हुए कहा कि नहीं कोई व्यक्ति शराब पिएगा और नहीं शराब का बिक्री करेगा इस तरह का सूचना मिलते ही उसे गिरफ़्तारी करवाने काभी निर्देश दिया l
फरार पंजी के साथ-साथ थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव को निर्देश दिया कि थाने में रात्रि गश्ती को तेज करें कहीं से किसी भी प्रकार का उग्रवाद एवं शराबियों को देखते ही गिरफ्तार कर उसे कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ-साथ यह भी कहा कि जो फरार व्यक्ति है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा करें थाना के सभी पुलिसकर्मियों को हाजिरी वही का भी निरीक्षण किया बारी बारी से बुलाकर सभी चौकीदार के क्षेत्र में जानकारी लेते हुए कहा कि नहीं कोई व्यक्ति शराब पिएगा और नहीं शराब का बिक्री करेगा इस तरह का सूचना मिलते ही उसे गिरफ़्तारी करवाने काभी निर्देश दिया l

