अज्ञात चोरों ने की दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खिड़की तोड़कर चोरी करने का किया प्रयास,
चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।
चेनारी(रोहतास)राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच टु पर खुरमाबाद सड़क के किनारे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. लेकिन चोरी का प्रयास असफल रहा. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है इस संबंध में वरीय प्रबंधक सत्य प्रकाश चक्रवर्ती ने बताया कि बैंक के वींडो के ग्रिल को काटकर चोर अंदर प्रवेश किए थे.लेकिन नकदी या किसी सामान की चोरी बैंक में नहीं हुई है. चोर सिर्फ सीसीसीटी कैंमरे के डीवीआर बाॅक्स को चुराकर लेते गए है.
सीसीटीवी कैमरों को भी उनके द्वारा क्षमिग्रस्त किया गया है.
आसपास के ग्रामीणों के द्वारा बैंक के खिड़की के लोहे का रेट तोड़े जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक को दी मौके पर पहुंचे बैंक प्रबंधक ने बताया कि अपने कर्मचारियों के साथ खोलने के लिए आया तभी देखा तो मेनगेट के बगल का खिड़की का लोहों का रड टूटा हुआ है उसके बाद हम लोग बैंक परिषद में जाकर देखा सब कुछ ठीक-ठाक था. प्रबंधक कार्यालय के एक खिड़की का लोहे का रंग टूटा हुआ था. अज्ञात चोरों के द्वारा अंदर घुसकर चोरी का प्रयास किया गया है अज्ञात चोरों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को लेकर भाग गए हैं अलमारी को तोड़ने का प्रयास किए हैं लेकिन वह असफल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक खुरमाबाद मेड डॉग स्पोर्ट्स की टीम भी पहुंची जहां डॉग के माध्यम से पुलिस के द्वारा सबूत जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.हालांकि पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है पुलिस बस इतना करी है कि इस संबंध में पुलिस अभी जांच करने के बाद ही कुछ बताया जाएगा.
इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि जीटी रोड खुरमाबाद गांव में मौजूद दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है लेकिन चोर चोरी करने में सफल रहे.एक खिड़की में लगे 4 लोहे का रॉड तोड़े गए हैं.बैंक परिषद से किसी प्रकार की कोई सामान गायब नहीं हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है,.
पहले भी अज्ञात चोरों ने बैंक में चोरी करने का किया था प्रयास.
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 खुरमाबाद दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मैं दिनांक 13.1.2020 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया था उस समय भी अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की के पास लगे लोहे का रेट और स्ट्रांग रूम के रोशनदान को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया गया था उस समय भी अज्ञात चोरों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया गया था. विगत 2 वर्ष पहले स्थानीय थाने में भी अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.


