जमीनी विवाद में जमकर मारपीट तीन गंभीर रूप से घायल रेफर
चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।
चेनारी(रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत पेवंदी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष से अशोक मिश्रा दुसरे पक्ष राजू मिश्रा और राज किशोर मिश्रा घायल हुए हैं उक्त तीनों घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम रेफर कर दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
