बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए समीक्षा बैठक
अरवल जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयीं। 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 12 फरवरी रविवार को एकल पाली में आयोजित की जाएगी।इस परीक्षा का संचालन अरवल जिला मुख्यालय स्थित 05 परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।बालिका उच्च विद्यालय अरवल, जी ए उच्च विद्यालय अरवल,एस एस एस जी एस कॉलेज अरवल,उमैरबाद उच्च विद्यालय अरवल,फतेहपुर सण्डा महाविद्यालय।अरवल जिला में कुल 3264 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। बिहार लोक सेवा आयोग (68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा) द्वारा आयोजित परीक्षा के सफल संचालन हेतु स्टैटिक सह प्रेक्षक दंडाधिकारी / पूलिस पदाधिकारी ,जोनल मजिस्ट्रेट उड़न दस्ता एवंम सूपर जोनल दंडाधिकारी एवंम पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयीं है।इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है। प्रतेक गलत उत्तर के लिये एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग होगा।इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है। प्रतेक गलत उत्तर के लिये एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग होगा।परीक्षा हॉल में प्रवेश 09:30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा तथा 11:00 बजे पूर्वाह्न तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे तथा इसके पश्चात परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवंम परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था स्थापित करने ,कदाचार मुक्त ,स्वच्छ एवंम सफल संचालन हेतु प्रतिबध रहेंगे।
