Friday, February 10, 2023

प्रशासनिक अधिकारियो का अभद्र रवैया से शर्मसार हो रहा है बिहार-दीपक शर्मा

प्रशासनिक अधिकारियो का अभद्र रवैया से शर्मसार हो रहा है बिहार-दीपक शर्मा 


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल-भाजपा ग्रामीण अरवल मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि आइ0ई0एस अफसर केके पाठक का अफसरों को अभद्रता का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब महिला आइपीएस अधिकारी एवं डीजी शोभा अहोटकर पर अभद्रता का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले आइपीएस अफसर एवं आइजी विकास वैभव हैं। पटना के पूर्व एसएसपी और वर्तमान में अग्निशमन व होमगार्ड सर्विस में आइजी विकास वैभव को अग्निशमन व होमगार्ड सर्विस की डीजी शोभा अहोटकर पर बिना वजह प्रतिदिन अभद्र भाषा का प्रयोग करती थी जो कि बेहद ही शर्मनाक और निंदनीय है। इस सरकार में प्रशासन भी अस्त और त्रस्त है। आम जनता के साथ प्रसाशनिक रवैया क्या होगा,ये सिस्टम भगवान भरोसे है | आम लोग इतना कहा कर पाते है अधिकारियो को गलती का उजागर,अगर जो लोग करना भी चाहे तो पुलिस उनका केश बनाकर उन्हें गुमराह करती है पुलिस केश बना देती है |सीएम नीतीश कुमार का प्रशासन से पकड़ समाप्त होता जा रहा है।अक्सर इसकी पीड़ा आये दिंन विधानसभा में विद्यायक,एमलसी, देते सरकार के पास अपना पक्ष रखते आये है,बिहार में अधिकारी इनकी भी नहीं सुनते है जो इसका खामियाजा बिहारियों को उठाना पड़ रहा है। सीनियर आईपीएस अधिकारी अपने जूनियर आईपीएस अधिकारी को अपमानित कर रहे हैं। अब तो बिहार में ही बिहारी कहलाना शर्म की बात हो गई है ।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...