Wednesday, February 1, 2023

बजट घोर निराशाजनक : कांग्रेस

बजट घोर निराशाजनक : कांग्रेस


अरवल सिराज अख्तर की रिपोर्ट


अरवल  केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि आज पेश किए गए बजट में आम लोगों के आंखों में धुल झोंकनेवाला है, इसमें कुछ भी नहीं है न ही मनरेगा का कोई जिक्र है और न ही श्रम वो रोजगार के बारे में बताया गया है, मंहगाई तथा बेरोजगारी पर भी कोई चर्चा नहीं किया गया है.जो लोग गरीबी से उपर उठाये गए थे उन्हें फिर से गरीबी में ढकेलने वाला है यह बजट. प्रदेश प्रतिनिधि एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कुछ नहीं है खाता स्कीम की सीमा बढ़ाने से आम बुजुर्गों को लाभ नहीं है बल्कि रेलवे में छुट को समाप्त करके वरिष्ठ नागरिकों के साथ नाइंसाफी किया गया है.किसानो और महिलाओं का भी ध्यान नहीं रखा गया है कुल मिलाकर महंगाई बढ़ाने और अडानी को बचाने, अडानी को लाभ पहुंचाने वाली है यह बजट, बजट को निराशाजनक बताने वालों में कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव, संजय कुमार सिन्हा और प्रवक्ता मो जावेद अख्तर भी शामिल है

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...