प्रशिक्षण का आयोजन
करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सांख्यिकी विभाग के द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी उदय कुमार ने प्रशिक्षण दिया। इन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को उप रजिस्ट्रार का दर्जा देते हुए संबंधित क्षेत्रों में होने वाले जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की जिम्मेवारी सरकार के द्वारा सौंपी गई है। इस कार्य में सेविकाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में सेविकाओं को सरकार के द्वारा इस संबंध में जारी किए गए सभी निर्देशों से अवगत कराया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भी इस संबंध में अपनी समस्याएं रखी। सेविकाओं ने कहीं की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ओटीपी पंचायत सचिव के मोबाइल पर जाता है । पंचायत सचिव से ओटीपी की मांग करने पर वह नहीं बताते हैं ।इसके अतिरिक्त पंचायत सचिवों का फोन भी नही लगता है।इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
