कोचहासा पंचायत में निकली पुलिस मोटरसाइकिल रैली
करपी से अरविंद कुमार का रिपोर्ट
करपी (अरवल) बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर किंजर पुलिस की ओर से जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली कोचहासा पंचायत भवन मुख्यालय समेत विभिन्न वार्डो में जन जन की ओर बढ़ते कदम के बैनर तले पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच शिकायत एवं सुझाव पर चर्चा का आयोजन की गई l आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किंजर थाना एसआई सुरेंद्र कुमार ने साइबर क्राइम समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया l इन्होंने लोगों से बैंक में पैसा निकासी के समय सावधानियां बरतने को अपील किया l पुलिस प्रशासन की ओर से बिहार पुलिस दिवस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को विस्तार से चर्चा किया l इन्होंने शराब बेचने एवं पीने वालों लोगों को अभिलंब पुलिस को शिकायत करने को अपील किया l मोटरसाइकिल चालकों को हेमलेट पहनने को अपील किया l उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी मदद में हर समय तत्पर है आपकी सेवा में 112 डायल नंबर है जिस पर आप अपराधिक घटना दुर्घटना आगजनी या मेडिकल सुविधा को तत्काल मदद ले सकते हैं इन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप निसंकोच आकर महिला हेल्पडेस्क से सहायता ले सकते हैं कार्यक्रम में शिकायत के संबंध में पूछे जाने पर कुछ अच्छा निवासी बेबी देवी नीमच बिहार ग्रामीण बैंक इमामुल शाखा से ₹40000 निकासी की शिकायत की वही कोचहासा निवासी देवंती देवी ने ₹10000 गुलाबगंज निवासी सुनैना देवी को ₹55000 अवैध रूप से पैसा निकासी की शिकायत किया l वहीं कोचहासा निवासी दिलीप महाराज ने अपने घर का मामला का शिकायत दर्ज करवाया l सुझाव में कहा कि बैंक के राशि जिनके खाता से निकासी की गई है l खाताधारक थाना में शिकायत दर्ज करवाए .साइबर अपराधियों को बड़ी चुनौती के साथ पकड़ा गया है.जिनके खाता से पैसा निकासी की गई है .बैंक अपने प्रकिया में लगी हुई है.कोचहासा अंगारी चकिया बन्धुविगहा भुआ पुर कॉलनी बाजितपुर में मोटरसाइकिल रैली कर लोगों से रूबरू हुए. इस मौके पर पीएसआई रूपेश कुमार पीएसआई राजेश कुमार महिला पुलिस ज्योति कुमारी मुखिया प्रतिनिधि संजय रविदास सत्येंद्र कुशवाहा दीना महाराज दिनेश सिंह समेत भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे
