Monday, February 20, 2023

कोचहासा पंचायत में निकली पुलिस मोटरसाइकिल रैली

कोचहासा पंचायत में निकली पुलिस मोटरसाइकिल रैली 




करपी से अरविंद कुमार का रिपोर्ट


करपी (अरवल) बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर किंजर पुलिस की ओर से जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली कोचहासा पंचायत भवन मुख्यालय समेत विभिन्न वार्डो में जन जन की ओर बढ़ते कदम के बैनर तले पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच शिकायत एवं सुझाव पर चर्चा का आयोजन की गई l आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किंजर थाना एसआई सुरेंद्र कुमार ने साइबर क्राइम समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया l इन्होंने लोगों से बैंक में पैसा निकासी के समय सावधानियां  बरतने को अपील किया l पुलिस प्रशासन की ओर से बिहार पुलिस दिवस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को विस्तार से चर्चा किया l इन्होंने शराब बेचने एवं पीने वालों लोगों को अभिलंब पुलिस को शिकायत करने को अपील किया l मोटरसाइकिल चालकों को हेमलेट पहनने को अपील किया l उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी मदद में हर समय तत्पर है आपकी सेवा में 112 डायल नंबर है जिस पर आप अपराधिक घटना दुर्घटना आगजनी या मेडिकल सुविधा को तत्काल मदद ले सकते हैं इन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप निसंकोच आकर महिला हेल्पडेस्क से सहायता ले सकते हैं कार्यक्रम में शिकायत के संबंध में पूछे जाने पर कुछ अच्छा निवासी बेबी देवी नीमच बिहार ग्रामीण बैंक इमामुल शाखा से ₹40000 निकासी की शिकायत की वही कोचहासा निवासी देवंती देवी ने ₹10000 गुलाबगंज निवासी सुनैना देवी को ₹55000 अवैध रूप से पैसा निकासी की शिकायत किया l वहीं कोचहासा  निवासी दिलीप महाराज ने अपने घर का मामला का शिकायत दर्ज करवाया l सुझाव में  कहा कि बैंक के राशि जिनके खाता से निकासी की गई है l खाताधारक  थाना में शिकायत दर्ज करवाए .साइबर अपराधियों को बड़ी चुनौती के साथ पकड़ा गया है.जिनके खाता से पैसा निकासी की गई है .बैंक अपने प्रकिया में लगी हुई है.कोचहासा अंगारी चकिया बन्धुविगहा भुआ पुर कॉलनी बाजितपुर में मोटरसाइकिल रैली कर लोगों से रूबरू हुए. इस मौके पर पीएसआई रूपेश कुमार पीएसआई राजेश कुमार महिला पुलिस ज्योति कुमारी मुखिया प्रतिनिधि संजय रविदास सत्येंद्र कुशवाहा दीना महाराज दिनेश सिंह समेत भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...