Thursday, February 16, 2023

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा:विद्यानंद विकल

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा:विद्यानंद विकल


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल जिला जनता दल यू के कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए मगध प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी विद्यानंद विकल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 5 मार्च को पटना पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक प्रखंड से कम से कम पांच पांच महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को जनता दल यू पूरे बिहार में पंचायत एवं टोला स्तर पर भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है एवं 11 मार्च 2023 को अरवल के इनडोर स्टेडियम में अनुमंडल स्तर पर भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गई इसे सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी साथी आज ही से लग जाएं पार्टी के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है बैठक को पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा पार्टी के नेता रामजन्म सिंह बृज भूषण कुशवाहा टूटू शर्मा केडी सिंह रणधीर पटेल राम विनय पटेल लाल बाबू सिंह यादव विमलावती देवी देव मुन्नी देवी मालती देवी निरंजन कुशवाहा अजय पासवान सहित अनेकों लोगों ने संबोधित किया

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...