अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा:विद्यानंद विकल
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल जिला जनता दल यू के कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए मगध प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी विद्यानंद विकल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 5 मार्च को पटना पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में महिला पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक प्रखंड से कम से कम पांच पांच महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को जनता दल यू पूरे बिहार में पंचायत एवं टोला स्तर पर भीम संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है एवं 11 मार्च 2023 को अरवल के इनडोर स्टेडियम में अनुमंडल स्तर पर भीम चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गई इसे सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी साथी आज ही से लग जाएं पार्टी के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है बैठक को पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा पार्टी के नेता रामजन्म सिंह बृज भूषण कुशवाहा टूटू शर्मा केडी सिंह रणधीर पटेल राम विनय पटेल लाल बाबू सिंह यादव विमलावती देवी देव मुन्नी देवी मालती देवी निरंजन कुशवाहा अजय पासवान सहित अनेकों लोगों ने संबोधित किया
