भाकपा माले अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण संघर्ष के लिए तैयार
अरवल उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अरवल द्वारा भाकपा माले सम्मेलन में विगत बुधवार को अपने मांग से संबंधित मांग पत्र भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम को सौंपा, अराजपत्रित महा संघ गोप गुट के नेतृत्व में उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन के साथ अन्य अतिथि शिक्षकों ने भाकपा माले सम्मेलन में उपस्थित भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम तथा विधायक संदीप सौरव को मांग पत्र देकर अतिथि शिक्षकों की मांगों को सरकार तक रखने का आग्रह किया ,अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने सभी संगठनों के मांगों को प्रमुखता से विधायक दल के नेता महबूबा आलम और विधायक संदीप सौरव के समक्ष रखा,अतिथि शिक्षक विगत कई महीनों से निरंतर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सरकार में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को अपने मांग संबंधी पत्र निरंतर देते आ रहे हैं जिससे सरकार अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए और महिला अतिथि शिक्षकों को विशेषावकाश देकर अतिथि शिक्षकों की मांग को पूरा करें, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम द्वारा कहा गया कि वह अतिथि शिक्षकों की समस्या को कई जिलों में निरंतर सुनते आ रहे हैं भाकपा माले अतिथि शिक्षकों के साथ संघर्ष में उनके साथ हमेशा रहेगी भाकपा माले विधायकों द्वारा निरंतर विधानसभा में अतिथि शिक्षकों की आवाज को उठाया गया है अतः सरकार से निरंतर भाकपा माले अतिथि शिक्षकों के लिए कार्य करती आ रही है आगे भी सरकार से वार्ता करने के लिए प्रयास जारी रहेगा ,कार्य अनुभव के आधार पर भी सभी अतिथि शिक्षकों को सेवा नियमितीकरण के लिए आवश्यक रूप से अवसर उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन द्वारा कहा गया कि महिला अतिथि शिक्षकों को विशेष अवकाश भी नहीं उपलब्ध कराया गया है साथ ही निरंतर 4 वर्ष कार्य करने के पश्चात भी वेतन में किसी प्रकार कोई वृद्धि नहीं किया गया अतिथि शिक्षक सरकार को हर मंच पर अपनी मांग मेमोरेंडम के माध्यम से देते आ रहे हैं परंतु सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के हित में किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया इस मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ,शिक्षक नेता अनिल राय, जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव मृत्युंजय कुमार, रमेश कुमार, कार्यपालक सहायक अध्यक्ष मनींद्र कुमार तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे
