हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति के
कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन को कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन को अमर शहीद जगदेव बाबू स्थल पर भव्य स्वागत किया इस दौरान उन्होंने शहीद जगदेव बाबू के स्मारक पर माल्यार्पण किया।लंबे वाहनों के काफिला के साथ आये मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने मानिकपुर में भी सभा की। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि पार्टी के द्वारा आहूत गरीब संपर्क यात्रा का मूल उद्देश्य गरीबों के साथ संवाद स्थापित करना व उनकी समस्याओं से रूबरू होकर समाधान करना है। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि तमाम गरीबों किसान मजदूर जो अभी भी पिछड़े हुए हैं उनकी आवाज को बुलंद करना है आज लोग जाग गए हैं उनकी हर समस्याओं का समाधान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है ।उन्होंने कहा कि गरीबो को जागरूक कर उनके हक हुकुक व सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने के लिये यह यात्रा निकाली गई है।जगदेव बाबू भी सौ में नब्बे शोषितों के उत्थान व जनसँख्या के अनुपात में सत्ता में हिस्सेदारी की बात कहते थे। उन्होंने कहाकि पार्टी भी गरीबो के हक व अधिकार के रक्षा व उनके सामाजिक , शैक्षणिक ,आर्थिक ,राजनैतिक उत्थान के लिये संघर्ष कर रही है। हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गरीबो के उत्थान के लिये अपने मुख्यमंत्री काल मे कई योजनाओं का क्रियान्वयन कराया ।इस अवसर पर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, आनंदी पासवान, पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष सुधीर सिंह, पूर्व मुखिया मनोज पासवान आदि मौजूद थे।

