टाटा की टिआगो व टिगोर इलेक्ट्रीक की हुई अरवल में लॉन्चिंग
अरवल टाटा मोटर्स के शोरूम मगध मोटर्स में टाटा मोटर्स की नई गाडी टियागो और टीगोर का इलेक्ट्रिक संस्करण की लॉन्चिंग की गई।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया की यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसका रनिंग कॉस्ट 1 रूपये प्रति किलोमीटर से भी कम है। टियागो इलेक्ट्रिक कार ईवी दो बैटरी पैक मे उपलब्ध है। इस गाड़ी की रेंज एक सिंगल चार्ज मे 315 किलोमीटर की है। शोरूम में गाडियां टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है। बुकिंग भी चालू है। इस मौके पर प्रिती कुमारी डायरेक्टर डी.आर.डीए०, एसबीआई के शाखा प्रबंधक राहुल राकेश, पि.एन.बी.शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, लोजपा रा० प्रदेश महासचीव अवनीश कुमार, बैंक ऑफ बडोदा , बैंक ऑफ इण्डिया, इंडियन बैंक, आई.सी.आई.सी.आई०, एचडीएफसी, ऐक्सिस बैंक के मैनेजर, कर्मचारी व मगध मोटर्स अरवल के ब्रांच के मैनेजर रंजय कुमार, एवं रंगबहादुर सिंह, अरुंजय सिंह, शिवशंकर कुमार, सोनू कुमार, देवानन्द कुमार इत्यादी मौजूद थे।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया की यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसका रनिंग कॉस्ट 1 रूपये प्रति किलोमीटर से भी कम है। टियागो इलेक्ट्रिक कार ईवी दो बैटरी पैक मे उपलब्ध है। इस गाड़ी की रेंज एक सिंगल चार्ज मे 315 किलोमीटर की है। शोरूम में गाडियां टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है। बुकिंग भी चालू है। इस मौके पर प्रिती कुमारी डायरेक्टर डी.आर.डीए०, एसबीआई के शाखा प्रबंधक राहुल राकेश, पि.एन.बी.शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, लोजपा रा० प्रदेश महासचीव अवनीश कुमार, बैंक ऑफ बडोदा , बैंक ऑफ इण्डिया, इंडियन बैंक, आई.सी.आई.सी.आई०, एचडीएफसी, ऐक्सिस बैंक के मैनेजर, कर्मचारी व मगध मोटर्स अरवल के ब्रांच के मैनेजर रंजय कुमार, एवं रंगबहादुर सिंह, अरुंजय सिंह, शिवशंकर कुमार, सोनू कुमार, देवानन्द कुमार इत्यादी मौजूद थे।

