Thursday, February 16, 2023

टाटा की टिआगो व टिगोर इलेक्ट्रीक की हुई अरवल में लॉन्चिंग

टाटा की टिआगो व टिगोर इलेक्ट्रीक की हुई अरवल में लॉन्चिंग

अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल टाटा मोटर्स के शोरूम मगध मोटर्स में टाटा मोटर्स की नई गाडी टियागो और टीगोर का इलेक्ट्रिक संस्करण की लॉन्चिंग की गई।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया की यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसका रनिंग कॉस्ट 1 रूपये प्रति किलोमीटर से भी कम है। टियागो इलेक्ट्रिक कार ईवी दो बैटरी पैक मे उपलब्ध है। इस गाड़ी की रेंज एक सिंगल चार्ज मे 315 किलोमीटर की है। शोरूम में गाडियां टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है। बुकिंग भी चालू है। इस मौके पर  प्रिती कुमारी डायरेक्टर डी.आर.डीए०, एसबीआई के शाखा प्रबंधक राहुल राकेश, पि.एन.बी.शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, लोजपा रा० प्रदेश महासचीव अवनीश कुमार, बैंक ऑफ बडोदा , बैंक ऑफ इण्डिया, इंडियन बैंक, आई.सी.आई.सी.आई०, एचडीएफसी, ऐक्सिस बैंक के मैनेजर,  कर्मचारी व मगध मोटर्स अरवल  के ब्रांच के मैनेजर रंजय कुमार, एवं रंगबहादुर सिंह, अरुंजय सिंह, शिवशंकर कुमार, सोनू कुमार, देवानन्द कुमार इत्यादी मौजूद थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...