Wednesday, February 1, 2023

आम बजट सन्तुलित बजट है: पूर्व जिला पार्षद

आम बजट सन्तुलित बजट है: पूर्व जिला पार्षद




अरविंद कुमार की रिपोर्ट

करपी।सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी के द्वारा पेश किये गये आम बजट देश के सभी वर्गों के लिए संतुलित बजट है, खास कर मध्यम वर्ग को काफी राहत देने वाली बजट है। टैक्स स्लैब 7 लाख करने से मध्यम वर्ग और व्यवसाई वर्ग को काफी सहूलियत होगी।
उक्त बाते भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चन्द्रवंशी ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व करोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण मंदी के दौर से गुजर रहा है। वही भारत अब करोना जैसों वैश्विक मंदी से उबर चुका है। भारत का विकास दर 7% रहने का अनुमान है जो विश्व का सबसे तेज विकाश दर है, निचले तबके के लिए गरीब कल्याण योजना, युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड योजना और 3 साल तक भत्ता देने का एलान से युवा वर्ग लाभांभित होगा। वही आदिवासी लोगों के लिए एकलव्य विद्यालय में और 30800 शिक्षक भर्ती, आदिवासी गांव के विकास के लिए पंद्रह हजार करोड़ राशि की व्यवस्था की गई है तथा किसानों को आय दोगुनी करने के लिए बजट में कई ऐलान किए गए हैं, जिससे किसान और समृद्ध बनेंगे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार का बजट से समाज के सभी वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे, यह देश के लिए संतुलित बजट है I बजट के प्रशंसा करने वालो मे भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री बंकटेश शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभय गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा, भारत यादव, मुकुल पटेल सहित कई भाजपा नेता शामिल हैं I

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...