पुलिस ने दो फरार वारंटीयों को किया गिरफ्तार। अग्रिम कार्रवाई जारी।
चेनारी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
चेनारी (रोहतास) पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट के अधार पर गुप्त सुचना के आधार पर बुधवार की रात थाना क्षेत्र अंतर्गत दो गांवों से छापेमारी कर दो फरार वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया की उरदा गांव निवासी स्वर्गीय रामाशीष पाल के पुत्र नागेंद्र पाल एवं देवडिही गांव निवासी रामगहन सिंह के पुत्र विनोद सिंह दोनो थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनो आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ था तथा काफी दिनों से फरार चल रहे थे। कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद दोनों गिरफ्तार आरोपी को पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय सासाराम भेज दिया गया।
