छः लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ती गिरफ्तार।
कैमूर से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।
रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर छः लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ती को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी के अनुसार बुधवार को करमचट पुलिस ने भितरीबांध गांव के हिरदया राम के पुत्र मुन्ना राम जो शराब का कारोबार कर रहा था, जहां करमचट पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गांव के ही मुन्ना राम शराब का धंधा कर रहा है। अनुसंधान के आधार पर जब करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने अपने दल बल के साथ उस गांव पहुंचकर तस्कर के खिलाफ जांच की तो शराब तस्कर के यहां से छः लीटर महुआ शराब जब्त की गई। तस्कर को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
