Wednesday, March 15, 2023

कैमूर के जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया दिशा-निर्देश

कैमूर के जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण,  पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया दिशा-निर्देश


कैमूर/भभुआ से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर जिले के जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला ने जिला कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी समय पदाधिकारी और कर्मियों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय योजनाओं में कृषि एवं संबंध विवाद के पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि मार्च 2023 में वित्त विभाग द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए समय सभी योजनाओं में कोषागार से निर्गत राशि की निकासी  समय आवश्यक रूप से पूर्ण कर लिया जाए। कैमूर रसायन के सहायक निदेशक के निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया कि किसानों को ससमय मृदा स्वास्थ्य कार्ड की महत्वता को बताएं और उनके बीच उस कार्ड को वितरित करें। ग्राम स्तर पर मिट्टी जांच हेतु अभियान चलाएं और अभियान को सफल बनाएं। कृषि यंत्रीकरण में शेष बचे लक्ष्य के योजनाओं को वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक पूरा करें। इसको लेकर सहायक निदेशक और जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। भूमि संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन विभागीय  दिशा निर्देश का पालन सुनिश्चित करते हुए अभिलंब सेवा समाप्ति से पहले पूरा कर लिया जाए।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...