गर्मी का सीजन शुरू होते ही बढ़ने लगे पेयजल की समस्या, चापाकल मरम्मत के लिए सभी प्रखंडों में टीम को किया गया रवाना
कैमूर/भभुआ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
गर्मी का सीजन शुरू होते ही पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है। मार्च के महीने में पानी को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। स्थिति यह हो गई है कि मार्च के एक पखवाड़े बाद कई प्रखंडों में चापाकल का जलस्तर भागने लगा है। लगाया।गया नल जल योजना से भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गर्मी के सीजन शुरू होते ही पेयजल की समस्या को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला द्वारा 15 मार्च को सभी प्रखंडों में मरम्मत भी दल का टीम रवाना किया गया। सभी प्रखंडों में पीएचडी विभाग के माध्यम से मरम्मती दल को जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी सह जिला जन सूचना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के सभी सहायक अभियंता और कनीय अभियंता मौजूद रहे।

