Wednesday, March 15, 2023

पटना में तरंग मेधा उत्सव में भाग लेने के लिए कैमूर के खिलाड़ी रवाना हुए

पटना में तरंग मेधा उत्सव में भाग लेने के लिए कैमूर के खिलाड़ी रवाना हुए


कैमूर/भभुआ से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

तरंग मेधा स्पोर्ट उत्सव 2022,23 खेल प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले  एथलेक्टिस, अंडर 12,14, 17, बालक, कबड्डी अंडर 17 बालिक खेल का आयोजन 16 मार्च को पटना पाटलिपुत्र स्पोर्ट कांप्लेक्स कंकड़ बाग पटना में कैमूर के बालक , बालिका के 50 सदस्यीय टीम को जिला खेल उपाधीक्षक ओम प्रकाश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया गया। जिसमे कबड्डी बालिका टीम प्रभारी एकता कुमारी,एथलेक्टिस टीम प्रभारी रणजीत कुमार, रविंद्र पासवान को बनाया गया है इस मौके पर शारीरिक शिक्षक श्री दिलीप कुमार पटेल, डा तुलसी प्रसाद सिंह ,शौकत अली गद्दी ,राजू कुमार, झरि सिंह प्रधानाध्यापक, खेल प्रेमी कबीर अली, बिरजू पटेल ने बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर जीत की अग्रिम बधाई दी। इस आशय की जानकारी जिला खेल मीडिया प्रभारी डा तुलसी प्रसाद ने दी।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...