Wednesday, March 15, 2023

जिले के दुर्गावती स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन

जिले के दुर्गावती स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन


कैमूर/भभुआ से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

समाजसेवी सह बसपा नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू के नेतृत्व में दुर्गावती की आम जनता  के साथ बुधवार को दुर्गावती स्टेशन पहुंचे DRM मुगलसराय से मिलकर दुर्गावती स्टेशन पर पूर्ववर्ती में जिन ट्रेनों( बुद्ध पूर्णिमा, इन्टरसिटी, दुन एक्सप्रेस) का ठहराव था जिन्हें कोरोना काल मे बंद कर दिया गया उन ट्रेनों के पुनः ठहराव के लिए  लिखित माँग पत्र सौंप कर मांग किया गया एवं ग्राम कलवरीयाँ के लिए फुट ओभर ब्रिज बनाने के लिए भी मांग किया गया। वही पत्र के माध्यम से DRM को बताया गया कि दुर्गावती पूरे बिहार का औद्योगिक हब बन चुका है यहां तीन दर्जन से अधिक छोटी बड़ी फैक्ट्रियां है जिनमें हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं, साथ ही दुर्गावती प्रखंड एवं आसपास के सैकड़ों गाँवों की जनता है जिन्हें पटना एवं बनारस जाने में ट्रेनों के ठहराव बंद होने से तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इन सभी समस्याओं को देखते हुए ट्रेनों का पुनः ठहराव किया जाय। DRM ने दोनों माँगों को अपने वरीय अधिकारियों से बात कर पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...