राजस्व से संबंधित सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई
अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल ज्योति कुमार अपर समाहर्त्ता अरवल के अध्यक्षता में
समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व से संबंधित सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई।
अपर समाहर्त्ता अरवल द्वारा बताया गया कि सभी वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्य विभागों द्वारा संचालित
कार्यों से कटौतीकृत रॉयल्टी एवं मालिकाना फीस की राशि 763.34 लाख रूपया खनन शीर्ष में जमा
कराया गया है, परन्तु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिनांक 14.03.2023 तक मात्र 335.89 लाख
रूपया जमा कराया गया है, जिसे विभागीय समीक्षात्मक बैठक में अपर मुख्य सचिव, खान एवं भूतत्व
विभाग, बिहार, पटना द्वारा क्षोभ व्यक्त किया गया। इस संबंध में अपर समाहर्त्ता अरवल द्वारा उपस्थित
पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निदेश दिया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत व्यवहृत लघु खनिज
के बावत काटी गई रॉयल्टी एवं मालिकाना फीस की राशि का अंतिम प्रतिवेदन 25.03.2023 तक जिला
खनन कार्यालय अरवल में अचूक रूप से समर्पित करने का निदेश दिया गया। बैठक में कार्यपालक
अभियंता, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, स्थानीय क्षेत्र
अभियंत्रण संगठन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमण्डल, कार्यपालक
पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
अरवल।
