बूथ संख्या 98 पर बूथ कमिटी का सशक्तिकरण का काम जिला प्रवक्ता भास्कर कुमार के नेतृत्व में किया गया
अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल जिला के अरवल ग्रामीण मंडल के ग्राम रामपुर चौरम में बूथ संख्या 98 पर बूथ कमिटी का सशक्तिकरण का काम जिला प्रवक्ता भास्कर कुमार के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों के साथ राय विमर्श कर किया गया । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है सभी मंडल एवम् जिला के पार्टी पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर राय विमर्श कर बूथ कमिटी निर्माण करने का काम करें अगर हम बूथ पर मजबूत रहेंगे तो आगे आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव आसानी से जीतने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देव दुर्लभ एवं पार्टी के रीढ़ होते हैं आप कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बनी हुई है। 2024 लोकसभा चुनाव होना है इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित करना है और भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाना।
