Saturday, March 11, 2023

दक्षिण बिहार बैंक द्वारा किसानों को किया गया जागरूक

दक्षिण बिहार बैंक द्वारा किसानों को किया गया जागरूक 

 



कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा पहलेजा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कोयल भूपत प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को चौपाल लगाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को बैंक द्वारा दिए जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान वरीय प्रबंधक मयंक कुमार सिन्हा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा अधिकृत संस्थाओं से ही ऋण लें। इसके बाद दूसरा संदेश दिया गया कि जिम्मेदार बनें अर्थात जब भी कोई व्यक्ति ऋण लें तो अपनी देय मासिक किस्त और देय राशि का भुगतान समय से करेंद्ध ताकि सिबिल स्कोर खराब न हो एवं आगे कभी भी बैंक से ऋण लेने में उन्हे कठिनाई का सामना ना करना पड़े।इस मौके पर शाखा प्रबंधक विशाल राय ने  कहा कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहार का एक सबल और सफल बैंक है। जिसने अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा देते आ रही है । आज हम समाज के प्रत्येक तबके तक बैंकिंग सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं । यह बैंक ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जीविका के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करती है। कहा कि ग्रामीण बैंक गांव के लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है। कम ब्याज पर रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत कई सुविधाएं संचालित है। किसानों को कृषि ऋण उत्पादों, कृषि उपकरणों को खरीदने, फसल बीमा उत्पाद, सहित कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है। आप नजदीकी शाखा से भी डेयरी लोन, वाहन लोन आदि ले सकते हैं। किसानों की समृद्धि से देश की समृद्धि है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक किसानों को बैंकिंग के हर प्रकार की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। चौपाल में क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अनिल कुमार सहायक प्रबंधक कमलेश राम ,कुंदन कुमार, पूर्व मुखिया अजय कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कामेश्वर प्रसाद, सुजीत कुमार, बिकास कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...