गौशाला में लगी आग, एक मवेशी की मौत,दो घायल
कलेर मेहंदिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी किसान कृष्णा महतो के गौशाला में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार गौशाला में बंधी एक दुधारु मवेशी (गाय) की झुलसकर मौत हो गई जबकि दो पशु घायल हो गई। पीड़ित पशुपालक ने बताया कि मवेशी को गौशाला में बांधने के बाद घर चला गया था।इसी बीच अचानक पड़ोसियों द्वारा शोर मचाए जाने पर जब तक वहां पहुंचा, तो गौशाला से आग की लपटें उठ रही थीं। आग विकराल होने के चलते कोई भी खूंटे से बंधी मवेशी को खोलने का साहस नहीं जुटा पाया। हालांकि, दो मवेशी भाग गौशाला से बाहर निकल गई।
