भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक / धर्मेंद्र तिवारी
अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल भारतीय जनता पार्टी कोर कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के उपाध्यक्ष बिहार विधान परिषद के सदस्य राजेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे इस बैठक में संगठनात्मक विषय पर चर्चा करते हुए आगामी कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा शिक्षक एवं स्नातक 2 पदों के लिए विधान पार्षद के चुनाव होना है सभी कार्यकर्ता इस चुनाव में अपना योगदान सुनिश्चित कराते हुए दोनों पदों को जीत दर्ज करा कर भारतीय जनता पार्टी के खाते में डालने का काम करे और पार्टी को मजबूत बनाये । जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं से मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अपनी कड़ी मेहनत से जीत सुनिश्चित कराएंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान पूर्व महामंत्री श्रीकांत शर्मा,चंद्रभूषण चंद्रवंशी, शंकर सिंह, प्रभारी सीडी शर्मा उपस्थित रहे
