बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत।
कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट
कलेर मेहंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनी कुट्टी गांव में करंट के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान कोनी कुट्टी गाँव निवासी स्वर्गीय मुकेश कुमार उर्फ भाला सिंह की 40 वर्षीय पत्नी बिशान्ति देवी के रूप में की गई हैं। परिजनों ने बताया कि घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में करंट दौड़ रही थी। इसी दौरान खंभे के संपर्क में आते ही महिला जमीन पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। परिजनों और आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार के लिए शव घर लेकर चले गए। परिजनों ने बताया कि मृतक महिला के पति की बीमारी के कारण 8 साल पहले ही मौत हो गई थी। पति के मृत्यु के बाद महिला अकेले हैं मजदूरी कर अपने दो बच्चों को पढ़ाती लिखाती और भरण पोषण करती थी। महिला के मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है अत्यंत गरीब परिवार से आने वाले इस महिला की मौत के बाद बच्चों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गई है। लोग बिजली विभाग के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं आखिर विभाग की लापरवाही के कारण बिजली के पॉल में करंट प्रवाहित हो रही है। जिसके कारण आम लोगों की जान माल की क्षति हो रही है।
