Thursday, March 16, 2023

बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत

बिजली के करंट लगने से एक महिला की मौत




कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर मेहंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनी कुट्टी गांव में करंट के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान कोनी कुट्टी गाँव निवासी स्वर्गीय मुकेश कुमार उर्फ भाला सिंह की 40 वर्षीय पत्नी बिशान्ति देवी के रूप में की गई हैं। परिजनों ने बताया कि घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में करंट दौड़ रही थी। इसी दौरान खंभे के संपर्क में आते ही महिला जमीन पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। परिजनों और आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार के लिए शव घर लेकर चले गए। परिजनों ने बताया कि मृतक महिला के पति की बीमारी के कारण 8 साल पहले ही मौत हो गई थी। पति के मृत्यु के बाद महिला अकेले हैं मजदूरी कर अपने दो बच्चों को पढ़ाती लिखाती और भरण पोषण करती थी। महिला के मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है अत्यंत गरीब परिवार से आने वाले इस महिला की मौत के बाद बच्चों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गई है। लोग बिजली विभाग के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं आखिर विभाग की लापरवाही के कारण बिजली के पॉल में करंट प्रवाहित हो रही है। जिसके कारण आम लोगों की जान माल की क्षति हो रही है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...