Thursday, March 16, 2023

पेंशन योजना को लेकर जीवन प्रमाण पत्र का नवीकरण में वृद्धजनों की उमड़ी भीड़

पेंशन योजना को लेकर जीवन प्रमाण पत्र का नवीकरण में वृद्धजनों की उमड़ी भीड़


चेनारी:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी(रोहतास) प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लिए जीवन प्रमाण पत्र नवीकरण करने को ले वृद्धजनों की भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
कभी लिंक फेल रहने एवं साईट काम नहीं करने के कारण दिन कड़ाके की गर्मी की मौसम में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बड़ी संख्या में विभिन्न पंचायत क्षेत्रों से पहुंचे वृद्ध महिला पुरुष लाभार्थियों को लंबी कतार दिनभर लगी रहती है. प्रखंड के विभिन्न गांव में आए लाभार्थियों अपना अपना जीवन प्रमाण पत्र नवीकरण कराने को ले अपनी बारी की प्रतीक्षा में कतार वध खड़े रहते हैं सिर्फ एक काउंटर रहने के कारण लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. वृद्ध, विधवा पेंशन का लाभ उठा रहे प्रखंड के सैकड़ों लाभार्थियों ने सरकारी पंजी में अपने आपको जीवित होने का प्रमाण देने हेतु आवेदन देकर एवं अपना अंगूठा लगाकर आवेदन जमा कर पुष्टि कर आते हैं और उन्हें मायूसी हाथ लगती है. प्रखंड में पेंशन योजना आपको कि ऑनलाइन केवाईसी कराना है. इसके लिए ग्रामीण इलाकों से वृद्ध आकर पेंशन खाते को अंगूठा लगाकर आधार की सिडिंग के साथ-साथ केवाईसी करा सकते हैं.लेकिन एक-दो दिनों से कभी कभार लिंग ठीक से काम नहीं करने के कारण वृद्धों को वापस अपने घर लौटना पड़ रहा है. ऐसे में परेशान वृद्धों ने प्रखंड कार्यालय में दिन भर इधर-उधर दौड़ लगाते रहे.प्रखंड क्षेत्र के उगहनी, मल्हीपुर,डोईया, ममरेजपुर,नायकपुर,गणेशपुर, चेनारी, हटा ,नारायणपुर ,चोरही सहित अन्य गांव से पेंशन योजना को लेकर जीवन प्रमाण पत्र का नवीकरण कराने के लिए भीड़ जुट रही है प्रखंड क्षेत्र के हटा गांव निवासी कुलेश्वरी देवी, सुनैना देवी, चेनारी निवासी नरेश राम, अलीमुद्दीन, किन्नरचोला गांव निवासी इंद्रदेव उपाध्याय  सहित अन्य ने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव के मौसम में हम लोग सुबह 8:00 बजे से ही प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर सत्यापन कराने के लिए आए हुए हैं.लेकिन भीड़ इतनी है कि लाइन लंबी होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सबसे अधिक दिक्कत एक काउंटर होने की वजह से नहीं है. अपने फोटो के साथ आई वृद्ध सावित्री देवी ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से घर से चल दिए थे खाना भी नहीं खाए थे . कार्यालय पर आने पर भीड़ काफी दिखी जिससे मन उदास हो गया मौसम के उतार-चढ़ाव होने की वजह से बीमारी काफी बढ़ रही है लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है. एक डाटा ऑपरेटर के कार्यालय में काफी भीड़ जुटी हुई है डाटा ऑपरेटर के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द को निपटाया जाए. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी जयप्रकाश कुमार ने बताया कि कभी कबार साइड काम नहीं करने के कारण और सुविधाएं हो रही है भीड़ को देखते हुए काउंटर बढ़ाएं जाएगा प्रखंड मुख्यालय में अभी एक काउंटर पर कार्य किया जा रहा है जल्दी ही एक-दो और काउंटर की बढ़ोतरी की जाए।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...