अरवल विधायक ने विधानसभा में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग उठाई
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल भाजपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह अरवल विधायक महानन्द सिंह ने बिहार विधानसभा में एक साल से सारी प्रक्रिया पूरा होने के बावजूद अभी तक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से वर्षों से जगी उम्मीद में इस बार के होली पर्व में भी उनके घर में उदासी छाए रही ।
विदित हो कि अरवल - जहानाबाद जिला का रोस्टर में गड़बड़ी के कारण कई वर्षों से लंबित रहा था । जब बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई वर्षों पूर्व आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के अंदर भरोसा जगा था । सारी प्रक्रिया हो गई है । बांड भी भरवा लिया गया है फिर भी 4 - 5 महीने से नियुक्ति पत्र के टकटकी लगाए अभ्यर्थी बैठे हैँ । इस तरह के होमगार्ड के अभ्यर्थियों के पीड़ा को समझते हुए बिहार विधानसभा में शून्यकाल में सरकार से तत्काल बहाल करने की मांग की ।
