Wednesday, March 15, 2023

अरवल विधायक ने विधानसभा में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग उठाई

अरवल विधायक ने  विधानसभा में होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग उठाई


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल भाजपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह अरवल विधायक महानन्द सिंह ने बिहार विधानसभा में एक साल से सारी प्रक्रिया पूरा होने के बावजूद अभी तक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से वर्षों से जगी उम्मीद में इस बार के होली पर्व में भी उनके घर में उदासी छाए रही । 
विदित हो कि अरवल - जहानाबाद जिला का रोस्टर में गड़बड़ी के कारण कई वर्षों से लंबित रहा था । जब बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई वर्षों पूर्व आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के अंदर भरोसा जगा था । सारी प्रक्रिया हो गई है । बांड भी भरवा लिया गया है फिर भी  4 - 5 महीने से नियुक्ति पत्र के टकटकी लगाए अभ्यर्थी बैठे हैँ । इस तरह के होमगार्ड के अभ्यर्थियों के पीड़ा को समझते हुए बिहार विधानसभा में शून्यकाल में सरकार से तत्काल बहाल करने की मांग की ।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...