करपी बाजार में छाया मातम
जिजा का मिर्त्यु साला घायल
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में मातम का माहौल छा गया बताते चलें कि उमेश विश्वकर्मा उर्फ सरदार जी के 35 वर्षीय पुत्र संतोष विश्वकर्मा अपने ससुराल सोमवार को संध्या करीब 6 बजे वंशी गाँव अपने साला के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था कि अचानक मोटरसाइकिल पलट गई जिससे संतोष विश्वकर्मा को गहरी चोट आ गई दूसरी और उसके साला को मामूली जख्मी हो गए इन दोनों का इलाज सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया जिसे डॉक्टर ने इलाज के देखते हुए सदर हॉस्पिटल अरवल भेजा अरवल के डॉक्टरों ने विशेष इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर किया जहां इलाज के दरमियान में मंगलवार को करीब रात्रि 10 बजे मृतयु हो गया मृत्यु की जानकारी मिलते ही गांव के महिला पुरुष मातम छा गया जिसे ग्रामीणों एवं घरवालों को रो रो कर बुरा हाल है वह ग्रामीणों ने बताया कि इनका तीन बच्चा है जो अभी सबसे छोटा वाला बच्चा 2 वर्ष की है l
