Tuesday, March 28, 2023

लक्ष्मी बिटिया के जन्म पर महागठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर

लक्ष्मी बिटिया के जन्म पर महागठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर 


करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी आज के समय में जब घर में बिटिया जन्म ले रही है उस समय खुशी ही खुशी दिखाई देती है क्योंकि आज बेटों से बढ़कर बेटियां मां-बाप के साथ देने में सक्षम रहती है ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के घर में लक्ष्मी बिटिया के और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू यादव एवं राजमाता श्रीमति रावड़ी देवी जी के दादा दादी बनने के खुशी में युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव एवं ने महागठबंधन के नेताओ मैं खुशी का लहर दौड़ पड़ा महागठबंधन के  नेताओं ने आपस में ही जन्म के खुशी में मिठाई बांट कर लोगों को मुंह मीठा कराया एवं लक्ष्मी बिटिया के जन्म पर बधाई एवं लंबी उम्र की कामना करते हुए बधाई दिया इस मौके पर महागठबंधन के कई नेता जितेंद्र यादव(जिला सचिव,भाकपा माले) जितेंद्र यादव महागठबंधन नेता जसवंत जी,बैजू जी,जितेंद्र जी,विकाश जी,राजेश जी,अमरेश वर्मा जी,बैजनाथ जी,पप्पू जी राजेश जी एवं अनेको युवा साथियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया सभी नेताओ और साथियो ने छठ महापर्व के अवसर पर लक्ष्मी रूपी बिटिया के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...