लक्ष्मी बिटिया के जन्म पर महागठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी आज के समय में जब घर में बिटिया जन्म ले रही है उस समय खुशी ही खुशी दिखाई देती है क्योंकि आज बेटों से बढ़कर बेटियां मां-बाप के साथ देने में सक्षम रहती है ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के घर में लक्ष्मी बिटिया के और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू यादव एवं राजमाता श्रीमति रावड़ी देवी जी के दादा दादी बनने के खुशी में युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव एवं ने महागठबंधन के नेताओ मैं खुशी का लहर दौड़ पड़ा महागठबंधन के नेताओं ने आपस में ही जन्म के खुशी में मिठाई बांट कर लोगों को मुंह मीठा कराया एवं लक्ष्मी बिटिया के जन्म पर बधाई एवं लंबी उम्र की कामना करते हुए बधाई दिया इस मौके पर महागठबंधन के कई नेता जितेंद्र यादव(जिला सचिव,भाकपा माले) जितेंद्र यादव महागठबंधन नेता जसवंत जी,बैजू जी,जितेंद्र जी,विकाश जी,राजेश जी,अमरेश वर्मा जी,बैजनाथ जी,पप्पू जी राजेश जी एवं अनेको युवा साथियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया सभी नेताओ और साथियो ने छठ महापर्व के अवसर पर लक्ष्मी रूपी बिटिया के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
