Thursday, March 16, 2023

जिला पदाधिकारी रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास के द्वारा EVM/VVPT वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास के द्वारा EVM/VVPT वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।


रोहतास:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


सासाराम (रोहतास) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा ईवीएम वीवीपट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोहतास एवं पुलिस अधीक्षक रोहताश ने ईवीएम वीवीपट के रखरखाव वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार को आवश्यक निर्देश दिए उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हैदराबाद से प्राप्त ECIL  निर्मित M3  मॉडल के बी० यू०-3100  एवं सी० यू॰ 3100 को ईवीएम/वी॰वी॰पैट वेयरहाउस में भंडारित किया गया है प्राप्त बी० यू० एवं  सी०यू० के स्कैनिंग का कार्य किया जा रहा है  जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त बी० यू० एवं सी० यू० का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सचिव मौजूद रहे।  सीपीआईएम सचिव सत्तार अंसारी एनसीपी के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र पासवान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि शमशुल हक अंसारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि कमलेश उपाध्याय एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि रामअवतार पासवान आदि उपस्थित थे सासाराम से रिपब्लिक न्यूज़ के लिए दिनेश तिवारी की रिपोर्ट।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...