पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा बूथ कमिटी बनाया गया
अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल अमरा पंचायत एवं रामपुर वैना के बूथ संख्या 73, 90,91 पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा बूथ कमिटी बनाया गया । कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने की रणनीति बनाई है। क्षेत्र एवं वर्ग में संगठन को सक्रिय करने और केन्द्र सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने का एजेंडा सौंपा गया। पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि चुनाव कभी भी हो, पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है । मंडल प्रवास योजना के तहत प्रदेश से लेकर जिले तक के प्रत्येक पदाधिकारी मंडलों में प्रवास करने जाएंगे। वहां पर मंडल पदाधिकारियों, सेक्टर व बूथ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक कर पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम, अभियान व योजना के केन्द्र में सेक्टर व बूथ को रखा जाएगा। पन्ना प्रमुखों को भी उनके पन्ने पर अंकित मतदाताओं से नियमित जनसंपर्क करना होगा। बैठक में निकाय चुनाव के लिए पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति करने के साथ उनके प्रशिक्षण और सम्मेलन किए जाएंगे।
