पुलिस की बड़ी कार्रवाई। पुलिस पदा•एवं कर्मियों के साथ मारपीट कर घायल करने वाले 10 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
अकोढ़ीगोला (रोहतास) अकोढ़ी गोला थाना अंतर्गत दिनांक 25.04.2023 को बढ़ारी पुल के पास शराब निर्माण कर बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने गए पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी को उक्त गांव के ही लोगों के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था इस संबंध में अकोढ़ी गोला थाना कांड संख्या- 87/23 दिनांक 26 अप्रैल 2023 को दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक? रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते हैं इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, अकोढ़ीगोला थाना एवं पुलिस पदाधिकारी , कर्मियों का तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को अपराधियों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। गठित टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधियों के ठिकानों का पता लगा कर लगातार छापेमारी किया जा रहा था। परंतु पुलिस के गिरफ्तारी के भय से आपराधकर्मी भागे फिर रहे थे। इसी क्रम में विशेष टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने घर पर छुपे हुए है। इस सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी 1. कुंदन कुमार चौधरी, पिता- नंदलाल चौधरी, 2. संतोष राम, पिता- स्वर्गीय मोहन राम 3.डब्लू राम उर्फ डाबा सेठ, पिता- महंगू चौधरी 4. सूरजदेव राम उर्फ बबुआ, पिता- स्वर्गीय छोटेलाल राम 5.जितेन्द्र डोम उर्फ भिंडा डोम पिता- बिदेशी डोम उर्फ खटखट डोम पाँचों साकिम- मुसई टोला, 6.रफिक नट, पिता- सतार नट 7.पिंटू केवट पिता- रामप्रवेश केवट दोनो साकिम- बिदेशी टोला 8. मुन्ना यादव पिता- मुठूर यादव, साकिम- शंकरपुर 9.अजित यादव पिता- महेंद्र सिंह , साकिम- गतन बिगहा 10. मुन्ना कुमार, पिता- गुपूत साह, साकिम- बराढ़ी गोला, सभी थाना- अकोढ़ीगोला, जिला- रोहतास को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
