Saturday, April 29, 2023

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। भेजा गया न्यायिक हिरासत में

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। भेजा गया न्यायिक हिरासत में


रोहतास ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 
 
 रोहतास:--  रोहतास थाना अंतर्गत अकबरपुर गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ उक्त गांव में ही एक लड़का के द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया था इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर रोहतास थाना कांड संख्या 104/23   दिनांक 27.04.2023 को धारा 376/354 भा○ द○ वि○  एवं 4/6 पास्को एक्ट दर्ज किया गया। 
पुलिस अधीक्षक रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते हैं इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा इस कांड की अति संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के में शामिल अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक- सह- थानाध्यक्ष, रोहतास थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी का तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर गठित टीम को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा इस कांड के में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ताबड़तोड़ छापेमारी प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में विशेष टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कांड के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में छिपे हुए हैं इस सूचना का सत्यापन एवं छापामारी के दौरान उक्त कांड में प्राथमिकी अभियुक्त अली इमाम इद्रीसी, पिता- मोहम्मद हलीम इद्रीसी, साकिम- अकबरपुर, थाना+ जिला- रोहतास को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशन में कांड के गुणवत्ता एवं अनुश्रवण पर विशेष ध्यान रखते हुए त्वरित अनुसंधान एवं पूर्ण कर माननीय न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा ताकि स्पीडी ट्रायल चलाकर उपरोक्त अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी महिलाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...