Wednesday, April 5, 2023

ट्रक से 2354 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक एवं उप चालक को किया गिरफ्तार

ट्रक  से 2354 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक एवं उप चालक को किया गिरफ्तार
 

कलेर से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

कलेर कलेर थाने के पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर विश्वास पब्लिक स्कूल के समीप एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है।
साथ ही चालक सहित उप चालक भी गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार चालक रिंकू लाल एवं उप चालक विकास पाल दोनों उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुरवैस थाना अंतर्गत बधराई गांव का निवासी है।इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया की एन एच139 विश्वास पब्लिक स्कूल के समीप कलेर थाना अध्यक्ष संजीत सिंह , पीटीसी  देवेन्द्र कुमार गौतम एवं सशस्त्र बल के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था जांच के दौरान औरंगाबाद की ओर से एक ट्रक आते देखा गया। गश्ती दल के लोगों ने संदेह के आधार पर उस ट्रक  को रोका तो पहले तो वे लोग यह कहकर पुलिस को दिग्भ्रमित करने की कोशिश करने लगे कि ट्रक में रूई लदा हुआ है।लेकिन जब पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की गई तो रूई के अंदर से 266 कार्टून अर्थात 2345 लीटर शराब बरामद किया गया।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है । जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा इस कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं। गिरफ्तार चालक एवं उपचालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...