अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल ज़िला के करपी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बम्भई एवं पान बिगहा के किसानों के सैंकड़ों एकड़ खेत मे लगे गेंहू के फसल में अचानक आग लगने से पूरी फसल नष्ट हो जाने पर अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने चिंता ब्यक्त करते हुए ज़िलापदधिकारी जे प्रियदर्शनी से मांग करते हुए कहा कि सैकड़ों एकड़ में किसानों के खेत मे लगे गेंहू के फसल में आग लगने से फसल नष्ट होने की आकलन कर शीघ्र किसानों को आर्थिक मुआवजा दिया जाय , उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान कर्ज लेकर खेती करने वाले है लेकिन अचानक खेत मे लगे गेंहू के फसल में आग लगने से उनकी सारी पूंजी नष्ट हो चुकी है ,इस परिस्थिति में सिर्फ किसानों को आर्थिक मदद की जरूरत है , ताकि किसानों के ऊपर किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ का असर नही पड़े और आगे भी किसान अपना खेती करने में लगे रहें ।
