अरवल मे 33 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेजा गया
अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अपने कार्यालय में संवाददाताओं को प्रेस वार्ता में बताया कि अरवल पुलिस पिछले 24 घंटों में वी सी एन बी के अनुसार गांव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एस पी मो कासिम ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम और जिला के सभी थाना ओपी अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किया गांव में जाकर छापामारी अभियान चलाकर 26 वारंटीयो 01 हत्या का प्रयास,01 महिला उत्पीड़न ,01 शराब पीने , एवं 01 शराब बेचने बनाने के आरोप में, एस सी एस टी कांडों में संलिप्त 03 अभियुक्तों सहित कुल 33 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेजा गया,
