बम्भई उच्च विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में नजर आए डीईओ
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी प्रखंड क्षेत्र मे जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र बैठा ने बुधवार को राजकीयकृत+2रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सबसे पहले विभिन्न कक्षाओं में जाकर शिक्षकों द्वारा पढाये जा रहे विषय से संबंधित छात्र-छात्राओं से सवाल भी पूछे।कक्षा दस में शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार राजनीति विज्ञान का शिक्षण कार्य करते पाए गए। यहां उन्होंने लोकतंत्र से संबंधित बच्चों से सवाल-जवाब किए। छात्र तरूण कुमार एवं अक्षय कुमार ने बड़ी सहजता से कई सवालों का उत्तर दिया। इसके बाद उन्होंने कक्षा नौ में प्रवेश किया जहां शिक्षक उपेन्द्र कुमार अध्यापन कार्य कर रहे थे। डीईओ ने बच्चों से गणित से जुड़े कई प्रश्न ब्लैकबोर्ड पर लिखकर पूछे। कुछ बच्चों ने दो-तीन सवालों का सही जवाब भी दिया, जिसके बाद उन्होंने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए खूब मेहनत से पढ़-लिखकर एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। शिक्षण कार्य की गुणवत्ता परखने के बाद उन्होंने विद्यालय की आधारभूत संरचना और अन्य सुविधाओं का भी अवलोकन किया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी को उन्होंने नियमित रूप से विद्यालय की साफ-सफाई, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम,पंखा की मरम्मती एवं इसी भांति नियमित वर्ग संचालन जारी रखने का निर्देश दिया। उपस्थित पंजी जांच के क्रम में सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित पाये गए, जबकि एकाध शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। मौके पर विद्यालय के वरीयतम शिक्षक सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ०अम्बुज कुमार भूषण, नागेन्द्र कुमार,माया रानी अनीस कुमार बबन,डाॅ०ज्योति कुमार, अक्षय कुमार, संतोष कुमार सिंह, राकेश रंजन, उपेन्द्र कुमार,विपीन पंडा, राजीव कुमार, राजेश्वर प्रसाद (लाइब्रेरियन)आदि उपस्थित थे।
