Sunday, April 2, 2023

बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन की जमीन अधिग्रहण के लिए सह अति शीघ्र टेंडर प्रक्रिया चालू करने हेतु डीआरएम ऑफिस दानापुर 5 एवं 6 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय सत्याग्रह एवं जन प्रदर्शन किया जाएगा--मनोज कुमार यादव


बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन की जमीन अधिग्रहण के लिए सह अति शीघ्र टेंडर प्रक्रिया चालू करने हेतु डीआरएम ऑफिस दानापुर 5 एवं 6 अप्रैल 2023  को दो दिवसीय सत्याग्रह एवं जन प्रदर्शन किया जाएगा--मनोज 
कुमार यादव 


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

 अरवल डॉक्टर बी आर अंबेडकर वचनालय रेलवे संघर्ष समिति के अरवल के वरिष्ठ समाजसेवी राम अयोध्या प्रसाद विद्यार्थी के  के अध्यक्षता में बैठक के आयोजन की गई जिसमें मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने  कहा कि 5 अप्रैल एवं 6 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय सत्याग्रह डीआरएम ऑफिस दानापुर कार्यालय पर किया जाएगा मनोज सिंह यादव ने कहा कि बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन मैं अति शीघ्र कार्य लगाने एवं जमीन अधिग्रहण करने के लिए भारत सरकार एवं बिहार सरकार टालमटोल की प्रक्रिया को छोड़कर टेंडर की प्रक्रिया चालू करना चाहिए टेंडर की प्रक्रिया एवं जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चालू करने हेतु डीआरएम ऑफिस का घेराव किया जा रहा है आपको पता है कि  विधानसभा का घेराव  28 मार्च 2023 को किया गया एवं राजभवन जाकर राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री और माननीय उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया
9 फरवरी 2023 को केंद्र सरकार के बजट सत्र में इस परियोजना पर चर्चा करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार सरकार जमीन अधिग्रहण का प्रपोजल एवं सर्वे भेजें तो पैसा का कोई कमी नहीं है ज्ञातव्य है कि बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन समावेशी पर योजना है जो 42 वर्षों से लंबित है बिहार के तीन-तीन रेल मंत्री ताकतवर मंत्रालय लेकर बिहार में अनेकों परियोजना की है लेकिन यह मगध के क्षेत्र अरवल जिला ने आज तक रेलवे लाइन नहीं बनाने का काम किया श्री लालू प्रसाद ने 16 अक्टूबर 2007 को खानापूर्ति करके शिलान्यास करने का काम किया नीतीश कुमार ने धोखा दिया रामविलास पासवान भी रेलवे विभाग में मंत्री बंद कर अपने हाजीपुर में ध्यान दिया लेकिन अरवल में ध्यान नहीं दिया आज अरवल के सभी जनता गण का एक ही मांग है कि  बिहार के अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन को चालू करो
पूरे मांग पर सभी चौक चौराहा पर मात्र 20 करोड़ राशि मिला इसलिए केंद्र सरकार की भी प्रतिरोध मार्च निकाला गया 9 वर्षों से आंदोलन जा रही हैं और लगातार जन आंदोलन और जन संघर्ष किया जा रहा है  बैठक को संबोधित करते हुए मनोज यादव ने कहा कि रेलवे लाइन के लिए संघर्ष जारी है और जारी रहेगा  में जयप्रकाश नारायण सिन्हा चंदन कुमार अखिलेश कुमार मिथिलेश कुमार शिव कुमार चंद्रवंशी दिलीप राम धनंजय कुमार राम अयोध्या प्रसाद विद्यार्थी मंटू यादव बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह धनंजय कुमार सिंह अवधेश प्रसाद सिंह एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...