Sunday, April 2, 2023

पाइस मिशन स्कूल के प्रांगण मे वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित

पाइस मिशन स्कूल के प्रांगण मे वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित


अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट




अरवल पाइस मिशन स्कूल के प्रांगण में आज वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया इस वर्ष यू के जी के सभी बच्चों के लिए ग्राडूसन कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम में सभी यू के जी के बच्चे को ब्लैक ग्राउंड एवं ब्लैक हेट के साथ उनका परिणाम का वितरण किया
गया इस कार्यक्रम का मकसद छोटे बच्चों का मनोबल को बढ़ाना एवं उनके लिए उज्जवल भविष्य के लिए कामना करना इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अरवल शिवचंद बैठा जी भी उपस्थित थे बैठा जी ने संबोधित करते हुए बच्चों को कहा कि आज के छोटे-छोटे बच्चे देश के भविष्य का है इनको जिस तरह से तराशा जाए उसी तरह से देश भविष्य का निर्माण होगा साथ में आने वाले बच्चों को नए सत्र के शुभकामनाएं दी विद्यालय का निर्देशक राजकुमार ने कार्यक्रम में बताया कि से बच्चे का परिणाम उनके आने वाले भविष्य का निर्धारण करता है वह परिणाम सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपूति विद्यालय के लिए एक आईना होता है अच्छे परिणाम के लिए सभी बच्चे को इच्छा होती है यही नहीं अभिभावक भी चाहते हैं के उनके बच्चे का परिणाम सबसे बेहतर हो लेकिन विद्यालय के द्वारा हमेशा से गुणवत्ता के अनुसार उनके परिणाम घोषित की जाती है इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक राजकुमार प्राचार्य श्रीमती सोनम मिश्रा  कोऑर्डिनेटर प्रेम राजवंश एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...