Sunday, April 2, 2023

प्रभावित क्षेत्रों में डीआईजी ने किया फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

प्रभावित क्षेत्रों में डीआईजी ने किया फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

रोहतास से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

रोहतास दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के पश्चात शनिवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने शहर के प्रभावित इलाकों में
भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किया है। इस दौरान डीआईजी ने शहर के नवरत्न बाजार, जानी बाजार, चौक बाजार, चिक टोली, शाहजलालपीर, कादिरगंज आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया तथा आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रभावित इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है तथा एहतियातन जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। फ्लैग मार्च के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर डीएसपी संतोष कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित नगर पूजा समिति एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...