गलत ढंग से न्यायालय का बहाना लेकर लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दिया. डॉ धनंजय शर्मा
अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल राहूल गांधी को गलत सजा देने एंव उनकी संसद की सदस्यता रद्द किए जाने पर अरवल जिले के सभी प्रखंडों में प्रेसवार्ता किया गया. अरवल सदर प्रखंड में आयोजित प्रेसवार्ता को प्रखंड अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी और प्रभारी श्रीमती लालमणी भारती ने संबोधित किया. कुर्था, करपी, कलेर और सोनभद्र बंशी सुर्यपुर प्रखंडों में कल ही प्रेसवार्ता किया गया है, आज अरवल सदर प्रखंड में कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में प्रेसवार्ता किया गया.
सभी प्रखंडों में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से इतना डर गई है उन्हें गलत ढंग से न्यायालय का बहाना लेकर लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दिया. भारत के इतिहास में आज तक मानहानि के मुकदमे में किसी भी नागरिक को किसी सांसद बिधायक को तो छोड़ ही दीजिए किसी भी आम नागरिक को भी 2 साल का जो अधिकतम सजा है मानहानि के मामले में किसी को नहीं मिला है लेकिन मोदी सरकार ने विपक्ष की आवाज को कुचलने के लिए, दबाने के लिए अपने मित्र गौतम अडानी को बचाने के लिए राहुल गांधी जी का लोकसभा की सदस्यता को समाप्त कराने के लिए, इस डर से कि मोदीजी और गौतम अडानी की मिलीभगत का भंडा खुलने के डर से पूर्व नियोजित पूर्व प्लानिंग के तहत श्री राहुल गांधी की संसद के सदस्य को समाप्त कराने के लिए ही 2 साल की सजा का ऐलान करवाया ताकि राहुल गांधी की सांसदी समाप्त किया जा सके,और सदर प्रखंड अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने कहा कि आज मोदी सरकार तानाशाह हो गई है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब और मिले जनसमर्थन से इस कदर डर गई है कि राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए इनके ऊपर पुराने बंद हो चुके मानहानि केस का आरोप लगाकर के उनकी लोकसभा के सदस्यता समाप्त करवाया गया है, राहुल गांधी जो लोकसभा के अंदर गौतम अडानी और प्रधानमंत्री मोदी जी के बीच के रिश्ते को खुलासा कर रहे थे कहां और कैसे उन्होंने घोटाला किया इस बातों को विस्तार से बताने का सबूत के साथ काम कर रहे थे, वे पुछ रहे थे कि 20000 करोड़ रुपये अडानी की शेल कम्पनियों में कहां से आए? किसके पैसे है ? अडानी समूह की कंपनियों पर आरोप लगने से तिलमिलाकर के अपने भेद खुलते देख कर के, चोरी पकड़े जाने के भय से, प्लानिंग करके राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त कराने का काम मोदी जी ने किया है प्रखंड प्रभारी श्रीमती लालमणी भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दो दो सांसदों को कड़ी सजा हत्या जैसे अपराध मे कोर्ट ने दो साल से ज्यादा का सजा दिया है फिर भी आज तक भाजपाई सांसदो की सदस्यता नहीं गई है, क्योंकि उनके बदौलत उनकी सरकार चल रही है. परंतु वैसे सांसदों की सदस्यता नहीं गई है.
कांग्रेस पार्टी इसे मुद्दा बनाते हुए भारत जन सत्याग्रह का एक महिने का आंदोलन चलेगी जिसमें पूरे देश में तानाशाही के खिलाफ जन भारत सत्याग्रह चलाया जा रहा है, इसी सत्याग्रह के तहत कल अरवल जिले के चार प्रखंड मुख्यालयों में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, और आज अरवल सदर प्रखंड में प्रेसवार्ता किया गया
जिला कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि 15 से 20 अप्रैल के बीच सत्याग्रह किया जाएगा कांग्रेस पार्टी के ही गांधी जी ने देश को आजाद कराया इसी सत्याग्रह से. और अब कांग्रेस पार्टी इस आजादी को बचाने के लिए अंग्रेज़ो के माफिबिरो से आजादी को समाप्त करने के प्रयास के लिए खिलाफ कांग्रेस पार्टी देशभर में सत्याग्रह चला रही है. सभी प्रखंडों में जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, एंव कलेर प्रखंड में अशोक यादव, अंगेश राजपूत, नईम अंसारी, कुर्था में अध्यक्ष रामबिनय यादव, प्रभारी मदन यादव, बंशी में अध्यक्ष मो कैफ प्रभारी निसार अख्तर अंसारी, करपी में अनिस शर्मा, राघो शर्मा उपस्थित रहें.
अरवल सदर प्रखंड में जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी, पुर्व प्रखंड अध्यक्षगण जावेद अख्तर, भोलानाथ गोस्वामी, सेजाम खान के साथ एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, कामेश्वर शर्मा, मौजूद थे.
