Sunday, April 2, 2023

अरवल में नजायज नर्सिंग होम एवं लैब,अल्ट्रासाउंड की भरमार

अरवल में नजायज नर्सिंग होम एवं लैब,अल्ट्रासाउंड  की भरमार


अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल  नजायज नर्सिंग होम एवं लैब, अल्ट्रासाउंड की भरमार है जिससे इलाज कराने से लेकर गलत रिपोर्ट मरीजों के परिजनों को दिया जा रहा है  अरवल में दर्जनों नर्सिंग होम एवं लैब बिना रजिस्ट्रेशन के नजाईज ढंग से चला रहा हैं, बिना रजिस्ट्रेशन के यहां तक की नर्सिंग हम सरकारी हॉस्पिटल के एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा प्राइवेट नर्सिंग होम के बोर्ड पर नाम अंकित की जाती है  डॉक्टरों को इलाज के लिए नर्सिंग होम के संचालन अधिकांश सरकारी डॉक्टर ही करते हैं और सरकारी हॉस्पिटल से मरीज को बहलाने -फुसलाने के लिए दलाल छोड़े हुए हैं इसमें दलाल के रूप में आशा कार्यकर्ता ही दलाली करती है जो दलाल भोले भाले  मरीज के परिजनों को फंसा कर नर्सिंग होम में इलाज करवाने के लिए लाते हैं और उसके बदले दलाल को कमीशन देते हैं ,जिससे अरवल में कई लोगों की जान भी जा चुकी है, एक दर्जन से अधिक आशा कार्यकर्ताओं का कई नर्सिंग होम से जुड़ी हुई है जब सदर अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा मरीजों को कहा जाता है कि इसका इलाज सदर अस्पताल में नहीं हो सकता है तो उस मरीज के परिजनों के आशा कार्यकर्ता के द्वारा अरवल के प्राइवेट नर्सिंग होम में  बहला-फुसलाकर भर्ती करा दिया जाता है, अल्ट्रासाउंड वालों के द्वारा अल्ट्रासाउंड कराने वाले  मरीजों को जिंदा बच्चा को कहता है कि बच्चा मर गया है यह कह कर डरा दिया जाता है कि ऑपरेशन करके बच्चा को निकलवाई है इतना डरा देता है कि लोग प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन करके बच्चा को करवाते हैं उसके बदला नर्सिंग होम वाले हैं अल्ट्रासाउंड वाले को पैसा देते हैं , अरवल सदर अस्पताल में  तैनात एन सी डी ओ अरबिंद शर्मा ने जिले में अल्ट्रासाउंड का संचालक करने वाले के यहां औचक निरीक्षण करके छापामारी नहीं करने से प्रतीक होता हैयहां तक की शहर तेलपा में निजी अल्ट्रासाउंड खुलवाने के लिए इन्होंने फीता काटकर संचालन किया l अल्ट्रासाउंड चलाने वाले संचालक के द्वारा उसके बदला रुपया पहुंचाया जाता है  कि दुकानों में छापामारी नहीं किया जाए, अरवल में कितना ऑथराइज अल्ट्रासाउंड चल रहा है और कितने नजायज है इसका आकलन लगाना मुश्किल है अरवल में  थायरोकेयर नाम से कई लैब है, एक लैब अधिकृत हैं बाकी सब फर्जी है जो खुलेआम बोर्ड लगाकर  डॉक्टरों के साथ-साथ मरीजों को लूट रहे हैं, इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता मो मुजाहिद हुसैन ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग को लिखित शिकायत भेजकर नजायज ढंग से चल रहे नर्सिंग होम एवं लैब को बंद कराने की लिखित आवेदन दिया है l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...