वार्ड नंबर 14 में फिसदी घरों में नल जल का पानी नहीं मिलता
करपी किंजर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में लगभग पचास फ़ीसदी घरों में नल जल का पानी नहीं आपूर्ति की जाती है किंजर पंचायत का वार्ड नंबर 14 लगभग एक किलोमीटर की लंबाई में फैला हुआ है किंजर पुनपुन नदी पुल के पूरब तथा एनएच 110 से दक्षिण यह वार्ड शुरू हो जाता है जो किंजर उच्च विद्यालय के खेल मैदान के पास तक जाकर सीमा समाप्त होती है पूर्व वार्ड सदस्य राजकुमार प्रसाद ने बताया कि इस वार्ड में एक जल मीनार बनाया गया है जिससे पूल से लेकर पईन के पश्चिम तक पानी आपूर्ति की जाती है इस वार्ड में दो और जल मीनार की आवश्यकता है तब पूरे लोगों के घर घर में पानी की आपूर्ति की जा सकती है एक जल मीनार किंजर कुर्था रोड एसएच 69 से पुरब और एक पईन के पूरब एसबीआई शाखा के पास जल मीनार बनाना होगा वही इस संबंध में वार्ड नंबर 14 निवासी मेडिकल दुकान चलाने वाले पंकज कुमार मिश्रा पंकज ओझा का कहना है कि हमारा घर वार्ड नंबर 14 में है नल जल योजना से कब तक वंचित रहता है यह तो पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर निर्भर करता है
