Thursday, April 20, 2023

बिजली चोरी मामले में पांच लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी मामले में पांच लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

चेनारी(रोहतास)इन दिनों विद्युत कंपनी के द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. शनिवार को चलाये गये  छापामारी अभियान के तहत अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे . बिजली विभाग के अधिकारियों के दौरान चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता दयाशंकर राम विद्युत आपूर्ति प्रशाखा संजीव कुमार कनीय सारणी पुरुष मुखदेव दुबे प्रभु पासवान अयोध्या कुमार छापेमारी के दौरान मौजूद रहे. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता दयाशंकर राम ने बताया कि  थाना क्षेत्र के लंगर केकई गांव निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह के यहां छापेमारी की गई  छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने पाया की मेन एलटी लाइन से टोका फंसा कर अवैध ढंग से बिजली चोरी किया जा रहा था. उक्त व्यक्ति पर110653  जुर्माना लगाया गया है, थाना क्षेत्र अंतर्गत हट्टा गांव निवासी पति मुराही रजक की पत्नी  मीरा देवी के घरेलू परिषद में पहुंचा गया तो पाया गया कि ऊर्जा बकाया ₹20690 होने के पश्चात विगत आठ दो 2023 को विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था. व्यक्ति के द्वारा बिना ऊर्जा बिल जमा किए उर्जा चोरी की जा रही थी जिनके ऊपर कुल 22787 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.हट्टा गांव निवासी बैजनाथ रजक के पुत्र संतोष रजक के की टीम जांच करने उनके घरेलू परिषद में पहुंची तो उनके यहां भी पूर्व में बकाया अधिक होने पर बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था बिना किसी बकाया जमा की वह मेल लाइन से टोका फंसा कर अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे थे जिनके ऊपर ₹16800 का जुर्माना लगाया गया है, हट्टा गांव निवासी नथुनी सिंह के पुत्र अशोक के परिषद में पहुंचा गया तो पाया गया कि बिना किसी वैध कनेक्शन के नवनिर्मित मकान में विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था साथ ही विद्युत संबंधित वैध कागजात नहीं दिखाया गया जिसके तहत पी.वी. सी.तार को आंतरिक रुप से काटकर जब कर जांच प्रतिवेदन में दर्ज कर दिया गया है,उक्त व्यक्ति के ऊपर ₹109512 जुर्माना लगाया गया है. पंचायत के भरंदुआ निवासी बिंदु कुमार की पत्नी सरिता देवी के घरेलू परिषद में जब बिजली विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची तो वहां पूर्व से बकाया 10977 बिजली विभाग का बकाया था जिसके उपरांत विगत कुछ दिन पूर्व में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा नोटिस देखकर भी लाइन को कट कर दिया गया था उक्त व्यक्ति के द्वारा मेल एलटी तार से तो वापस आकर अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी इनके ऊपर ₹21092 का जुर्माना लगाया गया है.बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार अवैध रूप से बिजली चलाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जहां बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.इस संबंध में थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता दयाशंकर राम के द्वारा पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस पांच लोगो  पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता दयाशंकर राम के द्वारा पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है उक्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...